अक्षय कुमार बनाने जा रहे है बिग बी की इस सुपरहिट हिट फिल्म का रीमेक
आज के समय में बॉलीवुड में कई महिला फिल्मकार काम कर रही हैं, लेकिन मसाला फिल्म बनाने में हमेशा फराह खान का नाम ही सबसे ऊपर आता है। फ़रहा ने कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मे बनाई है लेकिन पिछले चार वर्षों से फराह की कोई फिल्म नहीं आई है।
पर अब फराह पर रोहित शेट्टी दांव लगाने जा रहे हैं निर्देशन के बाद रोहित अब निर्माता के रूप में अपनी पारी शुरू कर चुके हैं। और वो चाहते है कि अगले दस सालो में उनका खुद का स्टूडियो हो। वे अपने बैनर तले कुछ फिल्में बनाने जा रहे हैं जिसमें से एक का निर्देशन फराह खान करेंगी।
फराह को रोहित ने 1982 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक बनाने के लिए चुना है जिसमें अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने लीड रोल निभाए थे। जो क़ाफीज्यादा हिट फिल्म थी यह सात भाइयों की कहानी है जो अव्यवस्थित तरीके से रहते हैं। यह फिल्म काफी मनोरंजक हो सकती है इसीलिए रोहित-फराह इसका रीमेक बनाने जा रहे है।
सूत्रों की माने तो यह फिल्म अक्षय कुमार को ऑफर की गई है और अक्षय इस फिल्म में अमिताभ के किरदार में दिखाई दे सकते हैं। अक्षय इस समय रोहित के साथ 'सूर्यवंशी' कर रहे हैं और उम्मीद है की वे यह ऑफर स्वीकार कर लेंगे।
उनके साथ हेमा मालिनी वाले रोल के लिए दीपिका पादुकोण के नाम पर विचार किया जा रहा है। दीपिका पहले भी हेमा मालिनी जैसे किरदार में नजर आ चुकी है इसलिए उनकी इस फिल्म में काफी उम्मीद है।
अक्षय कुमार बनाने जा रहे है बिग बी की इस सुपरहिट हिट फिल्म का रीमेक
Reviewed by Admin
on
April 07, 2019
Rating:
No comments: