Hollywood: ये है दुनिया की टॉप 5 रोमांटिक फिल्म
- The Notebook
द नोटबुक 2004 में आई अमेरिकन रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जिसे निक कास्सवेतेस ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म दुनिया की सबसे ज्यादा रोमांटिक फिल्मो में से एक है। इस फिल्म में रयान थॉमसरा और राशेल मैकऐड्म्स ने लीड रोल निभाया था।
- Titanic
टाइटैनिक 1997 में आई एक रोमांटिक फिल्म है जिसे जेम्स कैमरून ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मो में से एक है। ये अपने समय की सबसे लोकप्रिय रोमांटिक फिल्म है।
- La La Land
ला ला लैंड 2016 में आई एक अमेरिकन म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जिसे डेमियन शजैल ने डायरेक्ट किया था। फिल्म ने कई ऑस्कर अवार्ड भी जीते है। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस एम्मा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड भी मिला है।
- Twilight
यह एक बहुत लोकप्रिय फिल्म सीरीज है। जिसके 5 पार्ट है ये एक शानदार लव स्टोरी है। जिसमे एक आम लड़की बेला को एक वैम्पायर से प्यार हो जाता है। इस फिल्म ने कई बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़े थे।
- Love Actually
ये 2003 में आई क्रिसमस थीम की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। ये एक मल्टी स्टारर फिल्म थी, जिसमे एक साथ कई रोमांटिक स्टोरीज को जोड़ कर दिखाया गया था।
Hollywood: ये है दुनिया की टॉप 5 रोमांटिक फिल्म
Reviewed by Admin
on
March 12, 2019
Rating:
No comments: