Voter id card ka Print kese nikale, अपने मोबाइल फोन से बिना किसी भाग दौड़ से

 Voter id card ka Print kese nikale, अपने मोबाइल फोन से बिना किसी भाग दौड़ के


वोटर कार्ड  ना केवल वोट डालने  के लिए प्रयोग किया जाने वाले एक  सरकारी दस्तावेज  है बल्कि इसकी जरुरत हमें हर छोेटे- बड़े  काम मे पड़ती ही पड़ती है लेकिन ऐसे मे यदि हमारा वोटर कार्ड  खो जाये तो उसे प्राप्त करना बेहद  मुश्किल  होता है और इसीलिए हम, अपने इस आर्टिकल मे आप सभी वोटर कार्ड धारको  को बतायेगे कि, आप Voter Id Card Ka Print Kaise Nikale?

Voter Id Card Ka Print Kaise Nikale  के लिए आप सभी  वोटर कार्ड धारकों  को Voter Helpline App  की मदद लेते हुए  ऑनलाइन प्रक्रिया  को अपनाना होगा जिसमे आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम, आपको पूरी प्रक्रिया की  जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से अपने – अपने वोटर कार्ड  का  प्रिंट  निकाल सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

अपने – अपने  वोटर कार्ड  का प्रिंट  घर बैठे निकालने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

स्टेप 1 – वोटर हेल्पलाइन एप्प पर नया पंजीकरण करें

  • Voter Id Card Ka Print Kaise Nikale  के लिए आप सभी  वोटर कार्ड धारको को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन  मे  Play Store  को ओपन करना होगा,
  • अब आपको यहां पर  सर्च बॉक्स  मे  Voter Helpline App  को टाईप करना होगा और सर्च  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने  एप्प  आ जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –Voter Id Card Ka Print Kaise Nikale
  •  जिसे आपको  Download & Install कर लेना होगा,
  • अब आपको इस  एप्प  को  ओपन  करना होगा,
  • एप्प  को  ओपन  करने के बाद आपको Voter Registration  का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Voter Registration Form  खुल जायेगा ,
  • अब आपको इस  वोटर रजिस्ट्रैशन फॉर्म  को ध्यानपूर्वक भरना होगा और
  • अन्त मे, आपको  सबमिट  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका  Login ID and Password  मिल जायेगा जिसे आपको सुरक्षित  रखना होगा।

स्टेप 2 – पोर्टल मे लॉगिन करके अपने वोटर कार्ड का प्रिंट निकालें

  • एप्प पर सफलतापूर्वक  वोटर पंजीकरण  करने के बाद  आपको  एप्प  मे  लॉगिन  करना होगा जिसके बाद आपके सामने इसका  डैशबोर्ड  खुल जायेगा,
  • अब यहां पर आपको  सर्च बॉक्स  मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा,
  • इस पेज पर आपको Search By Details, Search By Barcode and Search By EPIC No  आदि के विकल्प मिलेगे,
  • आपको अपनी सुविधानुसार किसी एक  विकल्प  का चयन करना होगा,
  • इसके बाद आपको उसी  विकल्प  के अनुसार  अपने वोटर कार्ड  की पूरी जानकारी को दर्ज करना होगा,
  • सभी जानकारीयो को दर्ज करने के बाद आपको सबमिट  के ऑप्शन पर  क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका वोटर कार्ड  दिखा दिया जायेगा,
  • अब आप आपने वोटर कार्ड  को  आसानी से डाउनलोड  करके  इसका   प्रिंट  निकाल सकते है आदि।अन्त, इस प्रकार हमारे सभी  वोटर कार्ड धारक  आसानी से अपने – अपने वोटर कार्ड  को चेक व डाउनलोड  करके इसका  प्रिंट  प्राप्त कर सकते है औऱ इसका  सदुपयोग  कर सकते है।

निष्कर्ष

वोटर कार्ट का प्रिंट कैसे निकाले  पर केंद्रित अपने इस आर्टिकल में हमने आपको ना केवल  वोटर हेल्पलाइन एप्प  के बारे में बताया बल्कि हमने आपको इस Voter Helpline App  की मदद से Voter Id Card Ka Print Kaise Nikale  की पूरी प्रक्रिया के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से इस  एप्प  की मदद से चुटकियों  मे अपने – अपने  वोटर कार्ड  का  प्रिंट  निकाल सकें।

अन्त, हमे आशा है कि, आप सभी  वोटर कार्ड धारकों को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस  वेबसाइट को फॉलो, कमेंट व लाइक  जरुर करेगे।

Voter id card ka Print kese nikale, अपने मोबाइल फोन से बिना किसी भाग दौड़ से Voter id card ka Print kese nikale, अपने मोबाइल फोन से बिना किसी भाग दौड़ से Reviewed by Admin on April 08, 2023 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Popular

Theme images by Flashworks. Powered by Blogger.