UIDI ने आधार कार्ड धारको को दी सलाह, आधार इस्तेमाल करते समय यह रखे ध्यान

 UIDI ने कहा है कि लोगो को बैंक अकाउंट, पैनकार्ड, पासपोर्ट जैसे निर्धारण दस्तावेजों की तरह आधार (Aadhaar) के इस्तेमाल में भी ध्यान रखना चाहिए.



Aadhaar Card Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देशवास‍ियों को 'आधार' यूज करते समय सजगता बरतने का अनुरोध क‍िया है. UIDAI की तरफ से कहा गया क‍ि लोगों को बैंक खाता, पैन या पासपोर्ट जैसे दूसरे पहचान निर्धारण दस्तावेजों की तरह आधार (Aadhaar) के इस्तेमाल में भी ध्यान रखना चाहिए. आधार क्रमांक जारी करने वाले निकाय यूआईडीएआई (UIDAI) ने कहा कि देश के निवासियों को अपना आधार कार्ड या उसकी प्रतियों को इधर-उधर नहीं छोड़ना चाहिए

क‍िसी दूसरे व्‍यक्‍त‍ि को नहीं दें जानकारी
UIDAI की तरफ से यह भी कहा गया क‍ि सोशल मीडिया एवं अन्य सार्वजनिक मंचों पर अपना आधार नंबर भी साझा करने से परहेज करना चाहिए. साथ ही प्राधिकरण ने कहा है कि आधार नंबर का इस्तेमाल करने पर मोबाइल फोन पर आने वाले आधार-ओटीपी (OTP) की जानकारी किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को नहीं देनी चाहिए. इसके अलावा उन्हें एम-आधार का पिन नंबर भी दूसरों को नहीं बताना चाहिए.
आधार को लॉक करने की सुविधा
यूआईडीएआई की तरफ से दी गई सलाह में कहा गया क‍ि 'आप लाभ उठाने एवं सेवाओं के लिए अपनी पसंद से आधार का इ्स्तेमाल विश्वास के साथ करें. लेकिन इसके इस्तेमाल में कुछ उसी तरह की सजगता बरतें जैसा आप बैंक खाता, पैन या पासपोर्ट जैसे अन्य पहचान प्रमाणों के साथ करते हैं.' प्राधिकरण उन निवासियों को 'वर्चुअल आइडेंटिफायर' के सृजन की सुविधा भी देता है जो अपना आधार क्रमांक किसी को नहीं बताना चाहते हैं. इसके अलावा आधार को लॉक करने की सुविधा भी दी जाती है. 
UIDI ने आधार कार्ड धारको को दी सलाह, आधार इस्तेमाल करते समय यह रखे ध्यान UIDI ने आधार कार्ड धारको को दी सलाह, आधार इस्तेमाल करते समय यह रखे ध्यान Reviewed by Admin on January 01, 2023 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Popular

Theme images by Flashworks. Powered by Blogger.