digi locker apps क्या है digilocker apps कैसे चलाये
digi locker apps क्या है digilocker apps कैसे चलाये मस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिर से jobmahi फिर से एक नया टॉपिक लेकर हाजिर हो गया आज हम बात करने वाले हैं दोस्तों ट्राफिक के बारे में 1 september से न्यू ट्रैफिक रूल्स लागू हो गया था इसके बाद काफी लोगों को दिक्कत आ रही है और काफी लोगों को बिना हेलमेट बिना लाइसेंस बिना पीयूसी बिना बीमा कागज के जुर्माना भरना पढ़ना पड़ता है तो आज मैं आपको एक ऐसा अप्प्स के बारे में बतावुंगा जिससे आप साथ में रखोगे मतलब इस आपस को आप अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल रखगे तो आपको जुर्माना नहीं भरना पड़ेगा
digi locker apps क्या है digilocker apps कैसे चलाये
आप सब जानते हैं कि 1 सितंबर से ट्राफिक जुर्माना बढ़ा दिया गया है और अभी बहुत से ऐसे राज्य है जो नियम को लागू नहीं किया है इसका कारण था कि सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हुआ था और धीरे-धीरे सब स्टेट लागू करें रहे हैं और न्यू ट्राफिक नियम की वजह से काफी लोगों को काफी जुर्माना भरना पड़ा पर आप इस सरकारी एप्स को अपने मोबाइल में रखेंगे तो आपको जुर्माना भरने से बच सकते हैं
digi locker apps क्या है digilocker apps कैसे चलाये
पिछले साल सड़क और परिवहन मंत्रालय ने आईटी अधिनियम के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा था कि ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाण पत्र और बीमा पेपर जैसे दस्तावेजों की मूल प्रति जांच के लिए नहीं ली जा सकती है।मंत्रालय ने कहा कि डिजीलॉकर और एम परिवहन ऐप पर मौजूद दस्तावेजों की इलेक्ट्रॉनिक प्रतियां मान्य होंगी। केंद्र सरकार ने राज्य परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस को इस मामले में निर्देश देते हुए कहा था कि वे ओरिजनल दस्तावेजों की जरूर नहीं होगी डिजीलॉकर और एम परिवहन ऐप पर कोई डॉक्युमनेट दीखता है तो उसको मान्य होगा
digi locker apps क्या है ! डिजिलॉकर क्या है
डीजी लॉकर एप्स ek सरकारी एप्स है जिसमें आप अपने डॉक्यूमेंट को आसानी से सेव करके रख सकते हैं जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस जैसे और सारे सरकारी डॉक्यूमेंट को अपने इस एप्स के अंदर सेव रख सकते हैं और इसको जैसे ट्रैफिक पुलिस को आप दिखाकर बड़ी आसानी से बस सकते आपको दूसरे अपने साथ कोई डॉक्यूमेंट रखने की जरूरत नहीं अगर आपके फोन में digi locker apps में आपने जो डॉक्यूमेंट है वह सेव करके रखे तो आप इसको दिखा कर अपना काम आसान बना सकते हैं
digi locker apps को यूज करना बहुत ही आसान है सबसे पहले तो आपको अपने स्मार्टफोन में digi locker apps एमपरिवहन एप्स को डाउनलोड करना होगा
उसके बाद इसमें आपको साइन अप करना होगा साइन अप करने के लिए अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा
उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और किसी से आपको वेरीफाई करना होगा वेरीफाई करने के बाद आपको आपके सामने next पेज खुलेगा
next पेज में आपको लॉग इन करने का ऑप्शन आएगा उसमें आपको यूजरनेम एंड पासवर्ड को सेट करना होगा उसके बाद आपका डिगी लॉकर एप्स में अकाउंट बन जाएगा
डिजिलॉकर एप्स में अपना आधार वेरीफाई करो अब जिस मोबाइल नंबर से अपना आधार नंबर रजिस्टर होगा उस पर एक otp आएगा ओटीपी को इंटर करने के बाद आपका आधार कार्ड आपके डिजिलॉकर एप्स में दिखने लगेगा उसके बाद आप इस तरह से अपना कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे आरसी बुक्स लाइसेंस इंश्योरेंस कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं और पुलिस को भी दिखा सकते हैं
और इसके साथ साथ गाड़ी के मालिक का नाम रजिस्ट्रेशन तारीख मॉडल नंबर इंश्योरेंस जैसी बहुत सारी जानकारी इसके अंदर शो होगी जो आप बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं तो आप इस तरह से इस एप्स का यूज करके ट्राफिक पुलिस से बच सकते हैं बड़ी आसानी से !
इस एप्स के माध्यम से अपने डॉक्यूमेंट ट्राफिक पुलिस को दिखा सकते हैं अपने साथ में नहीं है तो इस तरह से आप पढ़ने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी और जुरमाना से आसानी से बच सकते हो
दोस्तो आपको यह जानकारी कैसा लगा अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को जरूर करोगे तो मैं कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमसे जुड़ सकते हैं लाइक कर सकते हैं और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं धन्यवाद
👉 ગુજરાતી માં વાંચવા ક્લિક કરો

No comments: